बेरूत. लेबनान की राजधानी बेरुत में हुई प्रलयकारी धमाके में अब तक 72 लोगों की जान जा चुकी है. इस धमाके से 10 किमी के क्षेत्र में माकन के शीशे टूट गये. धमके की वजह अमोनिया नाइट्रेट को बताई जा रही है. यह धमाका एक बेयर हाउस में हुआ. बेरुत में हुए इस विस्फोट का विडियो सोशल मीडिया में जोरों से वायरल हो रहा है. जिसे देख कर आप विचलित हो सकते है. धमाके से मरने वालों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना काल में हुए इस धमके की वजह को कई चीजों से जोड़ा जा रहा है. लेकिन अभी तक कोई साफ़ वजह सामने नहीं आई है. लेबनान के प्रधानमंत्री ने इसे लेकर बयान दिया है कि दोषियों बक्शा नहीं जायेगा.
सोशल मीडिया में जारी एक विडियो में धमके के 14 अलग अलग दृश्य है. जिसे देख कर आप विचलित हो जाएंगे.विस्फोट होने के बाद आसमान में मसरूम की तरह सफ़ेद धुँआ छा गया. हवा में दबाव इतना था की मकानों के शीशे चकना चूर हो गये. ऐसे तस्वीर अपने पहले कभी नहीं देखी होगी. इस धमाके की आवाज 250 किमी तक सुनाई दी. देखिये विडियो
https://youtu.be/IYOx5iCsveQ
भारत की ओर से हेल्पलाइन नंबर किए गए जारी
बेरूत में धमाके के बाद लोगों से शांती बनाए रखने की अपील की गई है। वहीं, भारतीय एंबेसी ने बेरूत में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।