Contents
गरियाबंद- पांडुका पुलिस की कार्यवाही अपनी दादी के क़त्ल करने वाले दो आरोपी का आज गिफ़्तार कर लिया हैमृतिका घूरसा बाई उर्फ घूरवा का मर्ग इटीमेशन कायम कर तत्काल कार्यवाही करते हुये मृतिका के पति साधुराम निषाद अतरमरा थाना पाण्डुका पुलिस को बताया कि खरीफ फसल का 10 कट्टा धान बेचने की बात को लेकर रात्रि करीबन 08.00 बजे उनके दोनों नातीयो के साथ उनका और उनकी पत्नी घूरसा बाई से नाती भूपेन्द्र एवं लोकेश निषाद के बीच विवाद हुआ जिसके चलते उनके नातियो ने उन्हें जमीन में पटककर हाथ मुक्का लात से मारपीट किया वही मारपीट के दौरान जहां दादा साधु राम को गले व कमर में चोट आई वही उनकी पत्नी के पीठ, कमर में चोट आई जिसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल नयापारा राजिम ले जाया गया जहां उपचार के दौरान मौत होना बताया, पीएम रिपोर्ट में भी डॉक्टर द्वारा घूरसा बाई की मृत्यु हत्यात्मक का होना बताया गया .वही थाना प्रभारी जयसिंग धुर्वे द्वारा टीम गठित कर संदेही के ग्राम अंतरमरा जाकर घेराबंदी कर भूपेद्र व लोकेश निषाद को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने से अपने दादी घूरसा बाई निषाद को धान बेचने की मामूली बात पर जमीन मे पटकर लात घुसा से मारने से ही बुरी तरीक़े से चोटिल होना स्वीकार किया गया, आरोपी भूपेंद्र व लोकेश निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर उप जेल गरियाबंद मे दाखिल किया गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जयसिंह धुर्वे सउनि श्रवण विश्वकर्मा, आरक्षक सतीश गिरी. गंगाधर सिन्हा, टार्जन साहू की सराहनीय भूमिका रही। |