रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल के प्रवेश परीक्षा नहीं लेने के प्रस्ताव के बाद डेयरी कॉलेज रायपुर में 12वीं के आधार पर दाखिला होगा। कॉलेज के अधिष्ठाता एनके त्रिपाठी के अनुसार 60 सीटों पर दाखिले की तैयारी है। सेमेस्टर परीक्षा में पूर्व परीक्षाओं के आधार पर अंक दिए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार एक माह पूर्व सेमेस्टर परीक्षा के लिए भारतीय पशु चिकित्सा परिषद दिल्ली को प्रस्ताव भेजा गया था। लॉकडाउन से न सिर्फ सेमेस्टर परीक्षा प्रभावित हुई, बल्कि प्रैक्टिकल भी अधूरा रह गया।
दो नए डेयरी पॉलीटेक्निक कॉलेज तखतपुर (बिलासपुर) और बेमेतरा में शुरू होने थे, जो नहीं हो पाए। डेयरी कॉलेज रायपुर में दुग्ध प्लांट, पार्लर सेंटर का कार्य लंबित हो गया है। पार्लर बना रहे ठेकेदार ने बीच में निर्माण कार्य छोड़ दिया। अधिष्ठाता त्रिपाठी के अनुसार अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है, रुके कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।
डिजिटल इंडिया के इस दौर में कॉलेज की वेबसाइट लंबे समय से अपडेट नहीं हुई है। यदि छात्रों को कोई जानकारी चाहिए तो कैंपस के चक्कर लगाने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं है। काउंसिलिंग के समय कई बार विद्यार्थियों ने वेबसाइट अपडेट नहीं होने की शिकायत की थी।