नारायणपुर।नक्सल प्रभावित इलाका ग्राम धनोरा नारायणपुर (छ0ग0) में 29वीं वाहिनी, भा०ति०सी०पुलिस बल के ई रामवाय द्वारा सेनानी समर बहादुर सिंह के मार्ग दर्शन में रविवार को सिविक एक्शन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें पाँच ग्राम हिकपुला, ईडनॉर, झोरी, मडमनौर और राजपुर के आदिवासी स्कूली बच्चों को लेखन सामाग्री ( बैग प्रतियोगी किताबे, पेन, कॉपी, पेन्सिल बाक्स ज्योमेट्री बाक्स) इत्यादि का रण कर लाभांवित किया गया।
साथ ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डा० मुनाल ई०पी० द्वारा सिविक एक्शन कैम्प में आये मरीजों का परीक्षण किया एवं दवाईयों दी। इस दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारी सहायक सेनानी / जी०डी० संदीप कलकल, सहायक सेनानी / जी०डी० सजीव यादव निरीक्षक / जी०डी० रोहताश सिंह एवं जवानों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के उपरान्त सभी आदिवासी ग्रामीणों व बच्चों को जलपान भी करवाया गया एवं ग्रामीणों / बच्चों को समाज के मुख्य धारा में जुड़ने शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी एंव नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आपकी सुरक्षा के लिये तैनात हैं और हमेशा तत्पर है
साथ ही सहायक सेनानी संदीप कलकल के द्वारा ग्रामीणों को विश्वास दिलाया गया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आपकी सुरक्षा के लिये तैनात हैं और हमेशा तत्पर है। आप किसी भी समय किसी भी प्रकार की सहायता के लिये तैनात 29वीं वाहिनी, भा०ति०सी०पुलिस बल की ई समवाय धनोरा में सम्पर्क कर सकते है, सरपंच रामदेई उसेण्डी, दसाय दोदी, फागूराम मण्डावी, पण्डाराम कचलाम सेवाराम पटेल एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहें।