जांजगीर-चांपा। CG BREAKING : ईडी की टीम ने केएसके महानदी पावर प्लांट में दबिश दी है. बताया जा रहा है कि ED ने मुलमुला थाना के नरियरा बनाहील गांव में स्थापित पावर प्लांट में छपा मारा है. ईडी के अधिकारी कोयले से जुड़े मामले में जांच कर रहे हैं. प्लांट के मुख्य द्वार पर CRPF के जवान तैनात किये गए हैं.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : सीएम बघेल ने ईडी और आईटी पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिखा जब छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर घटती है, तब प्रदेश में ED और IT की रेड पड़ती है
इससे पहले ईडी ने छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपतियों के ठिकाने पर दबिश दी है। खबर है कि छत्तीसगढ़ का कई जगहों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। एक बड़े उद्योग समूह के मालिक के साथ-साथ महासमुंद विधायक के ठिकाने पर भी ईडी की टीम पहुंची हुई है। भिलाई में एक सीनियर आईपीएस के बंगले में भी टीम पहुंची है, फिलहाल दस्तावेजों को देखने का काम चल रहा है। इस के अलावा रायपुर के अलावा भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़ में ED की टीम पहुंची हुई है। ईडी की यह कार्रवाई रायपुर, भिलाई में चल रही है. बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में भी टीम के मूवमेंट के संकेत हैं.