ICC ODI Ranking : टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) को ICC वनडे रैंकिंग में बढ़त हासिल हुई है. बीते कुछ साल खराब फॉर्म में रहने के बाद विराट ने शानदार वापसी की हैं. वनडे फॉर्मेट में उनकी रैंकिंग में उछाल देखने को मिला है. किंग कोहली ने अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने अर्धशतक (54) लगाया था. इस अर्धशतक से वो आईसीसी वनडे रैंकिंग मे सातवें नंबर पर आ गए हैं.
इन्हें भी पढ़ें : Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप के बीच विराट कोहली के लिए बड़ी खुशखबरी, करियर में पहली बार हासिल की ये उपलब्धि
विराट बीते कुछ वक़्त पहले वनडे रैंकिंग के टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर थे. लेकिन अब, मौजूदा वक़्त में उनकी वनडे रैंकिंग 719 रेटिंग के साथ 7वें नंबर की है. कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे कर दिया है.
इस साल विराट ने जड़ा 2 वनडे शतक
विराट कोहली के लिए अब तक 2023 का साल अच्छा गुज़रा है. इस साल कुल 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53.37 की औसत और 116.03 के स्ट्राइक रेट से 427 रन बनाए हैं. इन मैचों में उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकल चुका है.
वहीं, कोहली अब तक 2023 में कुल 13 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 15 पारियों में उन्होंने 51.71 की औसत से 724 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है. वहीं, उनका हाई स्कोर 186 रनों का रहा है.
ICC ODI Ranking में शुभमन, विराट और रोहित शामिल
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में विराट कोहली अब सातवें नंबर पर आ गए हैं। हालांकि कोहली की उछाल के बाद भी शुभमन गिल को कोई नुकसान नहीं हुआ है, वनडे की रैंकिंग में वे अभी भी नंबर पांच पर कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी नंबर आठ पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग अब 707 हो गई हैं। वनडे में नंबर एक बल्लेबाज अभी भी बाबर आजम हैं। उनकी रेटिंग 887 हो गई है। वहीं नंबर दो पर रासी वैन डेर डूसन हैं, जिनकी रेटिंग 777 है। वनडे में नंबर तीन के बल्लेबाज पाकिस्तान के इमाम उल हक हैं। वहीं नंबर चार पर क्विंटन डिकॉक हैं, जिनकी रेटिंग 740 है।
ICC ODI Ranking में जोश हेजलवुड नंबर एक गेंदबाज
वनडे में गेंदबाजों की बात की जाए तो जोश हेजलवुड 705 की रेटिंग के साथ नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। इसके बाद नंबर दो पर ट्रेंट बोल्ट हैं। जिनकी रेटिंग 701 है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब नंबर तीन पर गए हैं। उनकी रेटिंग 691 है। वहीं चौथे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं।
शाकिब अल हसन नंबर एक ऑलराउंडर
इसके बाद अगर ऑलराउंडर में शाकिब अल हसन नंबर एक ऑलराउंडर हैं। उनकी रेटिंग 392 है। यहां पर मोहम्मद नबी नंबर दो की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं। उनकी रेटिंग 310 वहीं नंबर तीन पर राशिद खान हैं, जिनकी रेटिंग 280 है।