नारायणपुर।भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 45वीं बटालियन जिले में विगत कुछ समय से लगातार सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी क्रम में दिनांक 29 मार्च 2023 को भानु प्रताप सिंह सेनानी 45वी वाहिनी के मार्गदर्शन में मुंजमेटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के अंदरूनी गांवों मरकाबेड़ा, कपसी, बावड़ी, बाग डोगरी के लगभग 200 ग्रामीणों को जरूरी उपयोग हेतु विविध वस्तुएं, सोलर लाइट, दैनिक उपयोग हेतु वर्तन, स्थानीय परिधान के कपड़े आदि का वितरण किया गया है।
इस आयोजन में रोशन सिंह असवाल कमान अधिकारी सामरिक मुख्यालय 45वी वाहिनी ने ग्रामीणों को संबोधित किया एवं कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को अपना मित्र समझे बटालियन ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ साथ सहायता व विकास हेतु सदैव तत्पर है।
पुलिस बल द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम की भरसक सराहना की
सिविक एक्शन प्रोग्राम में ग्रामीणों ने बड़ चढ़ कर लाभ उठाया व ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम की भरसक सराहना की । इससे यह प्रतीत होता है कि वाहिनी नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ साथ सामाजिक दायित्व में भी बखूबी सहभागिता निभा रही है, और अपने उत्तरदायित्व वाले क्षेत्र में मैत्रीपूर्ण संबध स्थापित करने के साथ-साथ लोगों को मदद करने में भी सफल हुई है।
लोगो के स्वास्थ परिक्षण किया गया एवम दवाइया वितरित की गई
इस अवसर पर मेडिकल कैंप आयोजित किया गया जिसमे जरूरत लोगो के स्वास्थ परिक्षण किया गया एवम दवाइया वितरित की गई। इस अवसर पर मनोज शाह , उप सेनानी, प्रभात नंदन सीओबी कमांडर, एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।।