कवर्धा। जिले के रानी सागर गांव के पास टायर फटने की वजह से एक शराब से भरा हुआ ट्रक सुबह करीब 7 बजे पलट गया। इस बात की जानकारी पुलिस और आबकारी विभाग को दो घंटे बाद 9 बजे मिली, तब तक शराब की जबरदस्त लूट हो चुकी थी। अधिकारियों के मुताबिक ट्रक में 200 पेटियां शराब भरी हुई थी, जिसकी कुल कीमत 20 लाख रूपए बताई जा रही है।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक उसमें सरकारी शराब लदा हुआ था। गांव के बीच से पार होते समय ट्रक का टायर फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया। रायपुर से सिलतरा स्थित फैक्ट्री से कवर्धा के लिए शराब रवाना किया गया था। आबकारी विभाग के मुताबिक करीब 20 लाख की शराब ट्रक में भरा हुआ था।
https://youtu.be/V30jU8k6MeE
https://www.youtube.com/watch?v=XE-u5SgQv9o
https://youtu.be/ki6g-l9h5RQ
दो घंटे मची रही लूट
पुलिस की मानें तो उन्हें सूचना 9 बजे सुबह मिली, जबकि ट्रक 7 बजे ही पलट गया था। वहीं आबकारी विभाग को भी इसी समय सूचना मिली। जब तक विभागीय टीम मौके पर पहुंच पाती, घटना को दो घंटे से ज्यादा वक्त हो चुका था। इस बीच लोग ट्रक में भरे शराब की पेटियों को लूटने में लगे और करीब दो घंटे तक लूट का यह क्रम जारी रहा।