Man Fined For Sutta Breaks : काम के बीच कुछ लोग चाय-कॉफी ब्रेक लेते हैं तो कुछ सुट्टा ब्रेक। लेकिन जापान के ओसाका शहर में 61 साल के एक सरकारी कर्मचारी ने सिगरेट पीने के लिए इतने ब्रेक लिए कि उस पर 9 लाख रुपये का जुर्माना लग गया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि शख्स ने 14 वर्षों में काम के दौरान सुट्टा पीने के लिए 4,000 से अधिक बार ब्रेक लिए। माने धूम्रपान के लिए उसने वर्किंग आवर के 355 घंटे 19 मिनट बर्बाद किए। गौरतलब है, ओसाका में सरकारी दफ्तरों में धूम्रपान करना प्रतिबंधित है।
‘ऑडिटी सेंट्रल’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में जब कुछ कर्मचारियों के चुपचाप सिगरेट पीने की जानकारी मिली तो सुपरवाइजर ने उनको चेतावनी भी दी। पर उन्होंने धूम्रपान जारी रखा। रिपोर्ट में बताया गया कि ओसाका पर्फेक्चरल सरकारी ऑफिस में काम करने वाले इस 61 वर्षीय शख्स ने लोकल पब्लिक सर्विस कानून के अंतर्गत ‘ड्यूटी ऑफ डिवोशन’ का उल्लंघन किया। इसलिए उस पर अनुशासनात्मक वेतन कटौती के अलावा, अपने वेतन का 1.44 मिलियन येन वापस करने के लिए कहा गया।
ओसाका में सिगरेट पीने को लेकर हैं सख्त नियम
बता दें कि ओसाका में सिगरेट पीने को लेकर सख्त नियम हैं। ‘मेनिची शिंबुन’ अखबार के अनुसार, साल 2019 के बाद से सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को काम के दौरान धूम्रपान करने की अनुमति नहीं है। अगर कोई व्यक्ति काम के समय पर धूम्रपान करता हुआ पाया जाता है तो उसे कड़ी सजा भुगतनी पड़ सकती है। हालांकि, जब यह मामला सोशल मीडिया पर आया तो कुछ यूजर्स ने शख्स से सहानुभूति दिखाई तो कुछ ने कहा कि सही कार्रवाई की गई।