रायपुर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के ग्रामीण इलाकों में 11 साल बाद सर्वे होने जा रहा है। राज्य ग्रामीणों इलाकों में अबतक कितने लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिला और कितने लोगों के नाम लिस्ट में शामिल नहीं है। इस तरह की जानकारी जुटाने के लिए राज्य शासन की तरफ से ये कदम उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास से हरी झंड़ी दिखाकर गणना करने वाली टीम को सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के लिए रवाना कर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का शुभारंभ कर दिया है। आज से गांव गांव में घर घर जाकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे टीम जरूरी जानकारी जुटाएगी।