रायपुर/बिलासपुर। CG NEWS : एक बार फिर से राशन कार्ड धारकों को एक साथ दो महीने का राशन वितरण 1 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है।निःशुल्क राशन लेने राशन दुकानों में भारी भरकम हितग्राहियों की भीड़ देखी गयी। वहीं राशन देने वालों का भी भीड़भाड़ पर नियंत्रण पाते पसीना छूट गया।
बताया गया कि सभी राशन दुकानों में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध है। फिर भी आपात स्थिति के लिए एफसीआई में चांवल तैयार है, जरूरत के हिसाब से संबंधित राशन दुकानदारों को आबंटित की जाएगी। दुकानदारों की माने तो अभी केवल चांवल ही दो महीने का एक साथ निःशुल्क मिल रहा है। शक्कर प्रत्येक महीने के हिसाब से 1-1 किलो दिया जायेगा। वहीं निःशुल्क चांवल वितरण 30 अप्रैल तक किया जाना है। बताया जा रहा है छत्तीसगढ़ शासन के आगामी आदेश तक यह आबंटन जारी रहेगा।