Reading:होली मिलन समारोह: प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक अमितेश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को गले लगाकर दी बधाई,समर्थकों का लगा जमावड़ा..शामिल हुआ पूरा शहर
गरियाबंद प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक अमितेश शुक्ला का आज नगर आगमन पर सैकडो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा उनका स्वागत किया प्रथम पंचायत मंत्री होली मिलन समारोह में शामिल होने आए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुँचे आज कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया, प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक अमितेश शुक्ल ने उपस्थित सभी लोगों को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें अबीर और गुलाल के रंग लगाए ,जिसमें काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक समारोह में पहुंचे और अपने विधायाक के साथ जमकर होली खेली कार्यकार्यताओं ने एक-दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं।
पूरे शहरवासी के साथ गरियाबंद विधायक अमितेश शुक्ल ने शानदार ढंग से मनाई। वैसे भी पिछले कुछ दिनों से ही वे होली के रंग में रंगे नजर आ रहे थे । अलग-अलग समितियों और संस्थानो के होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होते हुए विधायक अमितेश ने कभी फूलों से होली खेली तो कभी वे फागुनी रंगों में रंगे नजर आए लेकिन खोली का असली रंग तो शनिवार को पीडब्ल्यूडी में जनता के होली में नजर आई।
सभी से आत्मीय ढंग से मिलने वाले अमितेश शुक्ला के साथ फागुनी पर्व मनाने को मानो पूरा शहर आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर उमड़ पड़ा। जिसमें राजनीतिक जगत के लोगों के अलावा, एल्डरमैन, पार्षद अधिकारी, पत्रकार, कर्मचारी, उद्योगपति, व्यापारी यहां तक कि कुली, ऑटो चालक, होटल व्यवसायी और अलग-अलग कॉलोनियों में रहने वाले महिला पुरुष सब अपने विधायक के साथ होली खेलने पहुंचे। खास बात यह रही कि अमितेश शुक्ला के साथ होली खेलने पहुंचने वालों में बुजुर्ग महिला पुरुष एवं कार्यकर्ता भी शामिल रहे ।होली मिलन कार्यक्रम में सभी जाति धर्म के लोग शामिल होने पहुंचे।
ये विधायक का होली मिलन समारोह नहीं है ये तो परिवार के सदस्य के द्वारा परिवार के लोगो से मुलाक़ात है – प्रथम पंचायत मंत्री शुक्ला
प्रथम पंचायत्व मंत्री एवं विधायक अमितेश शुक्ला ने जनता जनार्दन का दिल खोलकर स्वागत किया। यहां फाग की संगीत के साथ जमकर रंग गुलाल उड़ाए गए। सभी चेहरे रंगों से पुते नजर आए, जिससे छोटे-बड़े, अमीर-गरीब, धर्म, जाति का भेदभाव मिट गया। दोपहर से लेकर शाम तक यहां सभी फागुनी मस्ती में सराबोर नजर आए। होली की मस्ती के साथ गरियाबंद विधायक ने यह भी दिखा दिया कि उनकी आम लोगों में कितनी गहरी पैठ है, इस तरह से होली के बहाने ही सही उन्होंने फिर से अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश की है।
ये पूरा शहर मेरा परिवार मेरा उद्देश्य सिर्फ़ विकास- शुक्ला
क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मुझे प्रदेश के सबसे बड़े पंचायत में पहुँचने का मौका दिया है। इसके लिए मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं। विधायक ने कहा कि सालों से लोगों ने उन्हें भरपूर प्यार और स्नेह दिया है। होली मिलन कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों के आने से उन्हें बहुत खुशी मिली है। में लगातार आप सभी के क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहा हूं। अपने चार वर्ष के कार्यकाल में हमने कई बार विधानसभा में क्षेत्र की समस्या को उठाया। और आगे उठाता भी रहूंगा। मेरे कार्यकाल में अपने विधानसभा क्षेत्र हर जगह आपको सिर्फ़ विकास ही नज़र आएगा ये पूरा शहर मेरा परिवार है , इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी पहुंची, जिन्होंने भी विधायक और कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेला। इसमें आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य विभाग की मितानिन भी शामिल थीकार्यक्रम में मुख्य रूप से ये रहे उपास्थित-सन्नी मेमन राजेश साहू प्रेम सोनवानी पदमा दुबे चन्द्रभूषण चौहान सेवा गुप्ता बिमला साहू पद्मार यादव नंदनी त्रिपाठी सविता गिरी रंभा कवर ममता फुलझेले नीतू देवदास प्रतिभा पटेल ज्योति सहनी मुक्कु रामटेके नादिर कुरैशी जुनैद खान छत्रपाल चौहान शेष नारायण चौहान अभिलाष पटेल छगन राठौर रंजीता पटेल दयालु नेताम राजेंद्र यादव पप्पू हरपाल छगन यादव बीरेन्द्र सेन पूना यादव दिव्या कश्यप योगेश बघेल मुकेश रामटेके निकेश यादव। मंजरी गुप्ता सरिता सेन टीकम तारक मक्कू दीक्षित समद ख़ान विकास तिवारी करीम ख़ान मनोज यादव जानकीबाई ध्रुव,गणेश जी ठाकुर नजमा सोनवानी केसरी नेताम भूपेंद्र सिन्हा लोकेश्वरी यादव कुंती बाई कश्यप रेखा देवांगन ताराबाई साहू मालती नागेश पिंकी निषाद केसरी नेताम तनीषा नेताम अनीता बघेल सोनू भाई बघेल सविता सिन्हा बसंती यादव