जगदलपुर। CG NEWS : जिले में दो साल के बच्चे की डूबने से मंगलवार को मौत हो गई। बच्चा अपने माता-पिता के साथ खेल रहा था। इस दौरान पिता पेड़ से इमली तोड़ने लगा और उसकी मां नीचे बीनने लगी। तभी बच्चा पड़ोस के घर में बने पानी से भरे गड्ढे तक पहुंचा और उसी में डूब गया। थोड़ी देर बाद जब पड़ोसी ने देखा तो हादसे का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, करकापाल में रहने वाला रामनाथ नाग मंगलवार को अपनी पत्नी शांति नाग और दो साल के बेटे किरण को लेकर घर के पास ही था। रामनाथ पेड़ पर चढ़कर इमली तोड़ने लगा। वहीं पत्नी नीचे खड़े होकर टूटी इमली एकत्रित करने में जुट गई। इस बीच किरण खेलने के दौरान पड़ोसी सुरेश बघेल के घर की बाड़ी तक पहुंच गया। वहां करीब आठ फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़ा। कुछ देर बाद परिजनों ने किरण को ना देख उसे आवाज लगाई।
बच्चा नहीं मिलने पर उसकी तलाश शुरू की गई, तब पड़ोसियों ने गड्ढे में जाकर देखा तो बच्चे का शव पानी में तैर रहा था। जब तक परिजन कुछ कर पाते, बच्चे की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है की यह उनका पहला बच्चा था। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया। इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसर गया है।