प्रथम पंचायत मंत्री एवं विद्यायक अमितेश शुक्ला ने फेसबुक और ट्विटर में किए पोस्ट में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के राहुल गांधी के समर्थन में चलाए जा रहे हैशटैग, अभियान#CGStandsWithRahulGandhi के साथ अपना वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए राहुल गांधी को नया महात्मा गांधी बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सत्य बोल रहे हैं. सत्य के प्रति ही उनकी निष्ठा है.
राहुल गांधी जी नए महात्मा गांधी के रूप में उभर रहे हैं – अमितेश शुक्ल जी (प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व विधायक राजिम विधानसभा)#CGStandsWithRahulGandhi pic.twitter.com/z1FAxoFxyz
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 5, 2023
Contents
प्रथम पंचायत मंत्री एवं विद्यायक अमितेश शुक्ला ने फेसबुक और ट्विटर में किए पोस्ट में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के राहुल गांधी के समर्थन में चलाए जा रहे हैशटैग, अभियान#CGStandsWithRahulGandhi के साथ अपना वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए राहुल गांधी को नया महात्मा गांधी बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सत्य बोल रहे हैं. सत्य के प्रति ही उनकी निष्ठा है.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से लेकर लोकसभा की सदस्यता रद्द होने और उसके बाद हुए घटनाक्रम के बाद कांग्रेस नेता उन्हें अलग-अलग नामों से संबोधित कर रहे हैं। कोई उन्हें राष्ट्रपुत्र कह रहा है, तो कोई सच्चा जनसेवक बता रहा है। हालिया बयान छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमितेश शुक्ल का है जिन्होंने राहुल गांधी को नया महात्मा गांधी बताया है।सोशल मीडिया में राहुल के समर्थन में चल रहे हैशटैग अभियान में पोस्ट करके अमितेश शुक्ल ने कहा कि महात्मा गांधी ने जब आजादी की लड़ाई लड़ी थी। तब अंग्रेजी हुकूमत ने उनको दबाने का प्रयास किया था लेकिन वे सफल नहीं हो सके और अब राहुल नए महात्मा गांधी के रूप में उभर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सच बोल रहे हैं और सत्य के प्रति ही उनकी निष्ठा और समर्पण है और सत्य कभी पराजित नहीं होता।