रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज शाम राजधानी पहुंच रहे हैं। उनके आने की सूचना के साथ ही कांग्रेस खेमे में उथल-पुथल शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि उनके इस प्रवास के दौरान निगम और मंडल के साथ ही शेष आयोगों के लिए नामों पर चर्चा संभावित है। वहीं इस बात की भी संभावना बन रही है कि जिन लोगों को अधिकार सौंपा जाना है, उनकी सूची को उनसे चर्चा के बाद अंतिम स्वरूप दिया जाएगा।
मिल रही जानकारी के मुताबिक पुनिया और पीसीसी चीफ पहले दौर की बैठक करेंगे, इसके बाद मुख्यमंत्री से इस मसले पर चर्चा होगी। वहीं चर्चा यह भी है कि उनके आने के बाद समन्वय समिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसके बाद नामों पर अंतिम मुहर लग जाएगी। माना जा रहा है कि दूसरी सूची को ज्यादा विलंब नहीं किया जाएगा।
रही बात आलाकमान की, तो इस मामले में उनसे सहमति मिल चुकी है और अब नामों पर मुहर के लिए दिल्ली के लिए उड़ान भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बहरहाल कांग्रेस नेतागण अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।