बिलासपुर – रेल यात्रियो की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागभीड़ रेलवे स्टेशन में कुछ गाड़ियो का ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । गाड़ी संख्या 12389/12390 गया-चन्नई-गया एक्सप्रेस गाड़ी का नागभीड़ रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं ।
REad more : Air India Pee Case: सहयात्री ने खुद पर की थी पेशाब, शंकर मिश्रा का बचने के लिए नया तर्क
09 अप्रैल, को गया से चलने वाली गाड़ी 12389 गया-चन्नई एक्सप्रेस नागभीड़ स्टेशन 23.23 बजे पहुचकर 23.25 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 12 अप्रैल, 2023 को चन्नई से चलने वाली गाड़ी संख्या 12390 चन्नई-गया एक्सप्रेस ट्रेन का नागभीड़ रेलवे स्टेशन में 00.58 बजे पहुचकर 01.00 बजे रवाना होगी । साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।
रायगढ़ स्टेशन में 04 जोड़ी गाड़ियों का ठहराव की सुविधा
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रायगढ़ स्टेशन में 04 जोड़ी गाड़ियों का 06 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।
विवरण इस प्रकार है –
गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा, 09 अप्रैल 2023 से तथा गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का दिनांक 12 अप्रैल 2023 से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद- दरभंगा, रायगढ़ स्टेशन 16.21 बजे पहुंचेगी तथा 16.23 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद, रायगढ़ स्टेशन 02.49 बजे पहुंचेगी तथा 02.51 बजे रवाना होगी |
गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी, 12 अप्रैल 2023 से तथा गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस का दिनांक 13 अप्रैल 2023 से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी |
गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी, रायगढ़ स्टेशन 09.46 बजे पहुंचेगी तथा 09.48 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर, रायगढ़ स्टेशन 09.02 बजे पहुंचेगी तथा 09.04 बजे रवाना होगी |
. गाड़ी संख्या 22845 पुणे-हटिया, 10 अप्रैल 2023 से तथा गाड़ी संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस का दिनांक 11 अप्रैल 2023 से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 22845 पुणे-हटिया, रायगढ़ स्टेशन 10.26 बजे पहुंचेगी तथा 10.28 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22846 हटिया-पुणे, रायगढ़ स्टेशन 01.36 बजे पहुंचेगी तथा 01.38 बजे रवाना होगी ।
गाड़ी संख्या 22909 वलसाड़-पुरी, 14 अप्रैल 2023 से तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस का दिनांक 09 अप्रैल 2023 से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
गाड़ी संख्या 22909 वलसाड़-पुरी, रायगढ़ स्टेशन 23.40 बजे पहुंचेगी तथा 23.42 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड़, रायगढ़ स्टेशन 09.01 बजे पहुंचेगी तथा 09.03 बजे रवाना होगी ।