केरल। में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। भारी बारिश के चलते राज्य में भूस्खलन होने के कारण कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बारिश के कारण राज्य के पनामार और वायनाड में बाढ़ जैसी स्थिति है। केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा कि इडुक्की के राजमाला में भूस्खलन पीड़ितों को बचाने के लिए NDRF की टीमों को तैनात किया गया है। पुलिस, फायर, वन और राजस्व अधिकारियों को भी बचाव अभियान करने का निर्देश दिया गया है।
राज्य में मौसम विभाग ने 11 अगस्त तक इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड के लिए अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
यहां सड़कों पर ऊपर तक पानी भर गया है। फिलहाल, प्रभावित इलाकों के लिए केरल के सीएमओ ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने बचाव कार्यों के लिए राजमाला को हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय वायु सेना से संपर्क किया है। यह जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद है।
केरल में लगातार बारिश के कारण मलप्पुरम के नीलाम्बुर क्षेत्र में सड़कों पर जलभराव हो गया। केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा कि इडुक्की के राजमाला में भूस्खलन पीड़ितों को बचाने के लिए NDRF की टीमों को तैनात किया गया है। पुलिस, फायर, वन और राजस्व अधिकारियों को भी बचाव अभियान करने का निर्देश दिया गया है।
#WATCH Shiva Temple in Aluva submerged as the water level increases in Periyar River following incessant rainfall#KeralaRains pic.twitter.com/3cG0FpI0mW
— ANI (@ANI) August 7, 2020