रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना का एक आरोपी अस्पताल से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी गुरुवार को सुबह ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला था। जेल भेजने से पहले निगरानी बदमाश को कोरोना जांच कराने अम्बेडकर अस्पताल के वार्ड नंबर 2 में भर्ती कर रखा गया था।
निगरानी बदमाश अशोक मण्डल को 4 अगस्त को पकड़कर थाना लगा गया और वारेन्ट तामील कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल दाखिल करने ले जाया गया जहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल में पदस्थ डॉक्टर ने उसका चेकअप किया। इस दौरान आरोपी ने बताया कि उसे एक माह से सर्दी, खांसी है और साँस लेने में भी दिक्कत हो रही हैं।
खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता अली ने बताया कि, आरोपी के फरार होते ही थाने की पुलिस टीम उसकी तलाश में जुट गई। आरोपी के छुपने के हर सम्भव स्थान पर छापेमारी की गई जिसके बाद वह चंडी नगर में पकड़ा गया। वह क्षेत्र का निगरानी बदमाश हैं और उसके खिलाफ धारा 294, 323, 506, 324, 327 और 34 के तहत केस दर्ज हैं।
बता दें कि, अस्पताल में भर्ती होने के बाद निगरानी बदमाश अशोक मंडल का एक वीडियो सामने आया हैं। वीडियो में वह जमकर हंगामा मचा रहा है और बार-बार यह कहते हुए दिख रहा है कि मुझे यहां क्यो लाया गया हैं। और तो और आरोपी ने दूसरे मरीज के खाने की थाली तक फेंक दी।