बलौदाबाजार। छग में कोरोना ने अब मौत का तांडव शुरू कर दिया है। इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की मौत का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है, वहीं रोजमर्रा की संख्या में लगातार बढ़ावा नजर आने लगा है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है, जिसमें महज 6 माह की कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत हो गई है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केआर सोनवानी ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि बच्चे के माता-पिता समेत परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे। रिपोर्ट के बाद सभी को पांच अगस्त को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद जिला चिकित्सालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
सीएमएचओ ने बताया कि बच्चे को तीन दिन पहले कोविड अस्पताल लाया गया था। बच्चे के माता-पिता सहित परिवार के 7 लोग संक्रमित थे। गुरुवार को देर रात अचनाक बच्चे की तबीयत बुरी तरह से बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद बच्चा हमेशा के लिए शांत हो गया। बच्चा कोरोना पॉजिटिव था, इसलिए बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा।
बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की ये दूसरी मौत है, इससे पहले बिलाईगढ़ ब्लॉक के एक संक्रमित महिला की मौत हुई थी। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 434 तक पहुंच गई है। इनमें से इलाज के बाद 361 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 72 हैं।