कोरबा। प्रदेश के अलग- अलग जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से मिनी माता हसदेव बांगो बांध के एक गेट को खोलना पडा. बांध से पहले ही 120 मेगावाट के जल विद्युत संयंत्र का संचालन कर जल नदी में छोडा जा रहा था। अब बांगो बांध के 6 नंबर गेट को 70 सेंटीमीटर खोल 4 हजार 84 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोडा जा रहा है.
हाइडल प्लांट के 9 हजार क्यूसेक पानी को मिला बांगो से 13 हजार 84 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। इधर बांगो में गेट खुलने के बाद पहले ही लबालब दर्री के हसदेव बराॅज के भी 2 गेट खोल दिए गए है। यहां एक गेट को 4 फीट व एक को 2 फीट खोल 8 हजार 2 सौ 82 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। जबकि दाई तट नहर से 3 हजार 1 सौ 32 व बाई तट नहर से 3 हजार 2 सौ 5 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
इस तरह दर्री डेम से नहर व नदी के माध्यम से 14 हजार 6 सौ 18 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध खोलने की आशंका को देखते पहले ही नदी किनारे के गांवों में मुनादी करा अलर्ट जारी कर दिया गया था। प्रशासन द्वारा बांध केे निचले क्षेत्रों में और नदी किनारे रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए दूसरे सुरक्षित स्थानों पर जाने की सूचना जारी की गई है। नदी किनारे रहने वाले लोगों से पानी छोड़े जाने की स्थिति में जानमाल के नुकसान से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। इस संबंध में प्रभावित गांवों और आबादियों में मुनादी आदि करा कर भी लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सूचना दी जा रही है।