चंडीगढ़। Papalpreet Singh : पंजाब पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी गई। पप्पलप्रीत को अमृतसर के रुरल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि पप्पलप्रीत अमृतसर के ग्रामीण इलाके में छिपा हुआ है. पुलिस ने कथूनंगल इलाके में घेराबंदी करके पप्पलप्रीत को गिरफ्तार किया है. पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत ही की गई है. इससे पहले अमृतपाल के 7 साथियों पर इसी एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पकड़े जाने की उम्मीद बढ़ गई है। फरारी के दौरान पपलप्रीत सिंह शुरू से अमृतपाल के साथ रहा। पुलिस को जानकारी मिली कि पपलप्रीत ने अपनी कार में अमृतपाल को फरार होने में मदद की। आखिरी बार दोनों को होशियारपुर में साथ देखा गया था। यहां पुलिस से बचने के चक्कर में दोनों में अलग हो गए थे। अब पुलिस पपलप्रीत से पूछताछ कर रही है।