Gold Silver Price Today : शादियों के सीजन में एक बार फिर सोने और चाँदी की कीमत सातवें आसमान पर है। कई देशों में सोने और चांदी की कीमत में तेजी जारी है। आज भी दोनों कीमती धातु के दामों में अच्छी तेजी दर्ज की गई।
इन्हें भी पढ़ें : Gold Silver Price Today : आज फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, पहली बार 61,000 के करीब पहुंचा गोल्ड
सोने और चांदी की कीमत नई रिकाॅर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। राष्ट्रीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 340 रुपये की मजबूती के साथ 61,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
चांदी 77,150 रुपये प्रति किलोग्राम
Gold Silver Price Today : चांदी की कीमत भी 1,110 रुपये की तेजी के साथ 77,150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का भाव 340 रुपये बढ़कर 61,280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 2,027 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 25. 61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।