22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम और फिर 25 अप्रैल को श्री केदारनाथ एवं 27 अप्रैल को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार की ओर से पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं।
Read more : Dharmendra Admitted In ICU : बॉलीवुड हीमैन धर्मेन्द्र की हालत गंभीर, ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल में हुए भर्ती
वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपने यात्रा व्यय का 05 प्रतिशत स्थानीय उत्पादों पर खर्च करने की अपील की है. राज्य में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कुछ उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रमोट किया जाए. जीएमवीएन में भी स्थानीय उत्पादों को रखा जाए. चारधाम यात्रा मार्गों पर क्रैश बैरियर की समुचित व्यवस्था की जाए. यात्रा मार्गों पर पार्किंग स्थलों पर वाहन चालकों की रहने एवं सोने की समुचित व्यवस्था हो।
उत्तराखंड के चार धाम मंदिर इन भगवानों को समर्पित हैं-
यमुनोत्री- देवी यमुना
गंगोत्री- देवी गंगा
केदारनाथ- भगवान शिव
बद्रीनाथ- भगवान विष्णु