रायपुर : RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ में हेल्पिंग हैंड्स क्लब अनोखा संगठन है जिसने रक्तदान के क्षेत्र में बहुत कम समय में पूरे प्रदेश में एक विशिष्ट पहचान बना ली है. कोरोनाकाल मे उदित इस संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोरोना के कठिन समय मे जब लोग घरों से बाहर नही निकलते थे, उस समय जरूरतमंदों को रक्त और प्लाज्मा की व्यवस्था करके दी.
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG NEWS : विधायक और तहसीलदार विवाद, HC ने ट्रांसफर पर लगाई रोक, इस दिन होगी अगली सुनवाई
वास्तव मे हेल्पिंग हैंड्स क्लब एक ऐसा अनोखा संगठन है जिसके कार्यकर्ता हर समय रक्त मुहैया कराने के लिए तत्पर रहते है. रक्तदान की इस मुहिम को आगे बढ़ाने हेतु और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए मेकाहारा अस्पताल कैंपस मे हेल्पिंग हैंड्स क्लब द्वारा विशाल मेगा ब्लड डोनेशन कैंप (Mega blood donation camp) आयोजित किया जा रहा है, जो रविवार 16 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. आम जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर रक्तदान करें और अपने साथियों, परिवार के सदस्यों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें. आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की रगों मे दौड़कर किसी को एक नई जिंदगी दे सकता है.