रायपुर : RAIPUR NEWS : पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सीएम भूपेश बघेल आज राजधानी में पिछड़ा वर्ग विकास परिषद द्वारा आयोजित अंबेडकर जयंती के विभिन्न समारोह में शामिल हुए। जिसमें प्रमुख आयोजन अंबेडकर चौक पर था जिसमें पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सदस्य सूरज निर्मलकर सहित अनेक दिग्गज नेता शामिल हुए।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR NEWS : विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजाति भुंजिया व कमार समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की
परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में परिषद के अनेक सदस्य विभिन्न स्थानों में शिरकत किए और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। परिषद के सभी सदस्य राज्य भर के आयोजनों में शामिल हुए हैं। परिषद के सदस्य सूरज निर्मलकर का संविधान के पुस्तक भेंट कर वरिष्ठ अधिवक्ता फैजल रिजवी, भगवानु नायक तथा अंबेडकर समिति के अध्यक्ष बीएस जागृत ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर सूरज निर्मलकर ने कहा- हम जिस जाति में जन्म लिए हैं वह धोबी समाज कहलाता है, जिसमें हम ईस्ट गुरु के रूप में संत गाडगे को मानते हैं। संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखते समय स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वह संविधान लिख रहे हैं तो संत गाडगे से प्रेरणा लेकर संविधान का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने अंबेडकर के विचार को सभी दलित, शोषित, पीड़ित, अन्य पिछड़ा वर्ग समाज में पहुंचाने की अपील उपस्थित जन समुदाय से की। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विकास पुरुष बताया और कहा कि वह सभी समाज को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, हम सब को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका साथ देना चाहिए बिना मंदिर मस्जिद के झंझट में पड़े।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशीष टांडी, भोजाराम गौरखेड़े, नीलकंठ सिंघाड़े, डॉक्टर कृष्णमूर्ति कांबले, देवांगन समाज के उपाध्यक्ष दयालु राम देवांगन, कुर्मी समाज के प्रवक्ता केवल वर्मा, मानिकपुरी समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल, साहु समाज के कद्दावर नेता देवाराम साहू, भैया राम यादव, सुरेश नेताम, महेंद्र सोनी, संतोष जांगड़े, पुष्पेंद्र बरेठ, जीधन निर्मलकर, मंसाराम निर्मलकर, आनंद सिन्हा, गोपाला सारथी, राकेश निषाद, अमन निर्मलकर, अंबे बाघमार, रमेश देवांगन, कुलेश्वर वर्मा, वीरेंद्र देवांगन, कमलेश देवांगन, पार्षद गीता रजक, देवेंद्र निर्मलकर आदि अनेक सामाजिक मुखिया अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल हुए।