share market : सोमवार को नौ सत्र की तेजी के बाद शेयर बजार में दबाव देखने को मिला। आईटी और प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के शेयरों में 9 फीसद की जबरदस्त गिरावट आई, जिसका असर कारोबार के अंत में बाजार पर दिखा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 520.25 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,910.75 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 988.53 अंक या 1.63 प्रतिशत गिरकर 59,442.47 अंक पर आ गया। वहीं, व्यापक एनएसई निफ्टी 121.15 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 17,706.85 पर बंद हुआ।
दिन की शुरुआत में सेंसेक्स 705.63 अंक या 1.17 प्रतिशत गिरकर 59,725.56 अंक और निफ्टी 185.25 अंक या 1.04 प्रतिशत 17,643.46 अंक पर था।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सोमवार को टॉप गेनर्स लिस्ट में नेस्ले, पावर ग्रिड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल थे, जबकि टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, विप्रो, एचडीएफसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स की लिस्ट में थे।
एशियाई बाजारों में सियोल, जापान, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए। वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरकर 86.04 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने गुरुवार को 221.85 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।
रुपया 25 पैसे टूटा
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की मजबूत कीमतों ने रुपये को कमजोर किया। सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 82.10 पर बंद हुआ। वहीं, शुरुआती कारोबार में यह 12 पैसे गिरकर 81.97 पर था। शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में घरेलू विदेशी मुद्रा और इक्विटी बाजार बंद थे और गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.85 पर बंद हुआ था।