Gold Silver Price Today : शादियों के सीजन में सोने-चाँदी के बढ़ते कीमतों ने आम आदमी को तगड़ा झटका दिया है. आज बाजार खुलने के बाद से ही सोने और चांदी के इंटरनेशनल मार्केट में भी दोनों की कीमतों में तेजी देखा गया है.
इन्हें भी पढ़ें : Gold Silver Price Today : वायदा बाजार में इतने रूपये सस्ता हुआ सोना, जानें क्या है चांदी का हाल? यहाँ से चेक करें प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम
सोमवार को सोना (Gold Silver Price Today) की कीमतें 60538 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ खुलीं और चांदी 75910 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से खुली हैं. इससे पहले सोना 60 हजार के लेवल को पार कर चुका है.
Gold Silver Price Today : सोने के दाम
सोमवार को बाजार खुलते ही सोने में 209 रुपये की तेजी देखी गई. जिसके बाद इसका दाम प्रति 10 ग्राम के लिए 60538 रुपये हुआ.
चांदी का हाल
MCX पर चांदी का भाव 255 रुपये की तेजी के साथ 75910 रुपये किलो पर खुला. चांदी में निवेश करने का या खरीदने वालों के लिए ये शानदार मौका है.
Gold Silver Price Today : आपके शहर में क्या है सोने-चांदी के दाम
- शहर सोना (10 gm) 22 carat
- दिल्ली 55,090
- कोलकाता 55, 940
- चेन्नई 56,500
- बेंगलुरु 55,990
- मुंबई 55,940