पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ शहर के रावत किवले इलाके में सोमवार को लोहे का होर्डिंग ( hoarding)गिरने से सात लोगों की मौत हो गई।
REad more : CG ACCIDENT NEWS : बस और ट्रैक्टर की आपस में ज़ोरदार टक्कर, हादसे में चालक और हेल्पर की मौत
जानकारी के मुताबिक पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे के पास देहूरोड- कात्रज बायपास वे पर किवले इलाके में सर्विस रोड पर तूफानी हवाओं के साथ अचानक शुरू हुई जोरदार बारिश से बचने के लिए एक टपरी के पास कुछ लोग रुके हुए थे। इसी बीच सड़क के किनारे लगा बड़ा होर्डिंग इसी टपरी पर गिर गया, जिसके नीचे लोग दब गए। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए और उनका अपस्ताल में इलाज चल रहा है।
एक लोहे का होर्डिंग बोर्ड गिरने से चार महिलाओं और एक पुरुष सहित पांच लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि, “पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ शहर के रावत किवले इलाके में एक लोहे का होर्डिंग बोर्ड गिरने से चार महिलाओं और एक पुरुष सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।बताया जा रहा है कि इस होर्डिंग के नीचे 10 से 15 लोग फंसे हुए हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस, आपात प्रबंधन व दमकल भी वहां मौजूद है।