Share Market Today : लगातार दूसरे दिन शेयर मार्केट में गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 183.74 अंक टूटकर 59,727.01 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 46.70 अंक गिरकर अंक पर 17,660.15 बंद हुआ। आईटी शेयरों में आज सपाट रुख देखने को मिला। इन्फोसिस में आज गिरावट नहीं आई और स्टाॅक हल्की तेजी के साथ अंक पर बंद हुआ।
इन्हें भी पढ़ें : Share Market : लगातार दूसरे दिन शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स लंबे समय बाद 311 उछलकर 60 हजार के पार हुआ बंद
बता दें कि कल बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। अमेरिकी बाजारों में मजबूती के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ खुला था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 202.72 अंक चढ़कर 60,113.47 पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 59.75 अंक बढ़कर 17,766.60 पर था। सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, मारुति, नेस्ले, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
Share Market Today : इन कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली हावी रहने और विदेशी पूंजी की निकासी होने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 183.74 अंक यानी 0.31 प्रतिशत टूटकर 59,727.01 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 331.45 अंक तक गिर गया था। इसी तरह निफ्टी में 46.70 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही और यह 17,660.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं।
Share Market Today : इन कंपनियों के शेयरों में रही तेजी
दूसरी तरफ, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, विप्रो, नेस्ले, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो और एशियन पेंट्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी एवं हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए जबकि जापान का निक्की एवं चीन के शंघाई कंपोजिट बढ़त में रहे। यूरोपीय बाजार दोपहर में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत गिरकर 84.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से निकासी फिर शुरू कर दी है। आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 533.20 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।