नेपाल( nepal ) के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली एम्स रेफर( refer) किया गया है।
Read more : Nepal Plane Crash: पोखरा के पास नदी की खाई में गिरा प्लेन, अब तक 68 शव बरामद, फेसबुक लाइव से सामने आई बात
मंगलवार ( tuesday) उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई थी। इसके बाद 78 साल के राष्ट्रपति पौडेल को काठमांडू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज उन्हें दिल्ली एम्स लाया जा रहा है।
बीते 15 दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही है.
नेपाल प्रेसिडेंट ऑफिस ने बताया कि उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. ऑक्सीजन लेवल भी कम हो गया था, जिसके बाद उनको तुरंत काठमांडू अस्पताल ले जाया गया. जानकार के मुताबिक बीते 15 दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही है. वो लगातार एंडीबायोटिक्स ले रहे थे मगर इससे उनको कोई लाभ नहीं हुआ.