बिलासपुर। CG NEWS : कटघोरा एसडीएम एवं सास पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दहेज, अपरहण एवं हत्या के प्रयास को लेकर एसडीएम पति के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान सुरभि पाटले ने बताया कि उसका विवाह कौशल प्रसाद तेंदुलकर से हुआ था, जो वर्तमान में कटघोरा एसडीएम पद पर कार्यरत है। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के दिन होंडा सिटी कार की मांग की गई थी, वहीं दहेज में कार देने के बाद ही विदाई की गई।
दहेज अपहरण एवं हत्या का लगाया आरोप
पति एवं सास पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सुरभि ने बताया कि पति और सास आए दिन उससे मारपीट गाली-गलौज कर प्रताड़ित करते हैं। प्रार्थी ने बताया कि कई बार पति द्वारा पेट में लात मारकर दहेज नहीं लाने पर तलाक देने की धमकी दी जाती रही है। सरकारी गाड़ी PSO और कर्मचारियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उसने बताया पिछले वर्ष प्रेग्नेंसी के दौरान गाड़ी में जबरदस्ती PSO द्वारा बैठाकर मायके से मारपीट करते हुए उसे रायपुर ले जाया गया था, साथ ही उसने कहा कि उसके एवं गर्भस्थ शिशु की हत्या का प्रयास किया गया है । लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर उसने इसकी शिकायत आईजी, पुलिस एसपी से की है ।पत्रकार वार्ता के माध्यम से पुलिस प्रशासन द्वारा SDM पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।