Share Market : भारतीय शेयर बाजार में गिरावट पर आखिर चौथे दिन ब्रेक लग गया। बीएसई सेंसेक्स 64.55 अंक की तेजी के साथ 59,632.35 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 5.70 अंक की मामूली तेजी के साथ 17,624.45 अंक पर बंद हुआ। एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एयरटेल, आईटीसी, विप्रो आदि के शेयरों में तेजी देखी गई। लंबे समय के बाद ITC का शेयर 400 रुपये के पार बंद हुआ।
इन्हें भी पढ़ें : SHARE MARKET : पिछले हफ्ते एक प्रतिशत चढ़ा सेंसेक्स, इस बैंक समेत इन शेयरों में हुआ निवेशकों को हुआ बड़ा मुनाफा
Share Market : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों और बैंकिंग शेयरों में लिवाली के चलते आज गुरूवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ खुले थे। इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 210.49 अंक बढ़कर 59,778. 29 अंक पर पहुंच गया था। एशियाई बाजारों में जापान और हांगकांग के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल, शंघाई के बाजार नुकसान में थे।