Eid-Al-Fitr : आज पूरे देश में ईद-अल-फितर का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा कर एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दे रहे हैं। बता दें कि रमजान के पूरे महीने रोजेदारों ने संयम और धैर्य के साथ रोजा रखा और शुक्रवार को ईद के चांद का दीदार होते ही शनिवार की सुबह से नमाज अदा कर रहे हैं। शुक्रवार, 21 अप्रैल को रमजान के आखिरी जुम्मे की नमाज यानी अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की और शाम में इफ्तार के बाद ईद के चांद का दीदार किया। शनिवार को पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है।
गरियाबंद- आज शनिवार को धूम-धाम से ईद-उल-फितर (Eid Ul Fitr 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. . अब, रमजान के 29 रोजों के बाद ईद (Eid Ul Fitr) का त्योहार सबके चेहरों पर खुशियां लेकर आया है. सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर ईद (eid ka chand) की नमाज पढ़ने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है. सभी लोग एक दूसरे को मुबारकबाद पेश कर रहे हैं और गले मिल रहे हैं. कोरोना काल के बाद ऐसा मौका आया है जब दूसरे त्योहारों के साथ ईद का त्योहार भी आजादी के साथ मनाने की इजाज़त मिली है. वरना इससे पहले तो ईद उल फितर और ईद उल अज़हा पर कोरोना का साया मंडरा रहा था.
जमात के कार्यकारिणी सदस्य सोहेल मेमन ने बताया
कि यह ईद रमजान का महीना समाप्त होने के बाद मनाई जाती है। इस दिन मीठी सेवइयां मनाई जाती हैं और लोग उन्हें बड़े चाव से खाते हैं। इस दिन अमीरी-गरीबी नहीं देखी जाती और भाईचारे को बढ़ावा दिया जाता है। शिकवे भुलाकर लोग आपस में गले मिलते हैं।देश में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता रहे. ‘सभी भाइयों-बहनों को ईद मुबारक. रमज़ान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार आपस में प्रेम और सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है उन्होंने लोगों को आपसी एकता का संदेश दिया।
इन नन्हे बच्चों ने रोजे रख अमन चैन की माँगी दुआए समाज को दिया संदेश
6 साल की अलफ़ीज़ा ढेबर अरफ़ान ख़ान और जीशान रजा ने जहां अपनी ज़िंदगी का पहला रोज़ा रखा वही रुबा मेमन और 9 साल के अमान वारसी ने पूरे माह रोज़ा रखा सभी बच्चों ने समाज को आपसी भाईचारे का संदेश दिया साथ ही कोरोना जैसे गंभीर बीमारी से निजात पाने दुआ माँगी
ईद-उल-फितर त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है । गरियाबंद शहर एवं जिले की अन्य मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अता की। समाज में भाईचारे शांति की दुआ मांगने के साथ ही उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।।
बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद-अल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। गुरुवार 20 अप्रैल को सऊदी अरब और खाड़ी देशों में चांद दिखाई देने के बाद वहां शुक्रवार को ही ईद मनाई गई जबकि भारत में भी ईद आज ही यानी 22 अप्रैल को मनाई जा रही है।