नई दिल्ली। भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों की ओर नजर डाले तो कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 5351 हो गया है। हालांकि 468 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जबकि 160 लोगों की मौत हो गई है।
देश के राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। यहां कुल मरीजों की संख्या 1018 है। जबकि 64 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। 79 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है। यहां 690 मरीज, 19 ठीक हो गए हैं। 7 की मौत हो गई हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 576 हो गया हैं। 20 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। जबकि 9 लोगों को अपनी जान पड़ी है।
तेलंगाना में अब तक कोरोना संक्रमण के 404 मामले आए हैं। 45 मरीज ठीक हो गए हैं वहीं 11 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। केरल में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं यहां अब तक कुल 336 केस सामने आए हैं। 25 मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि 2 लोगों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। यहां अब तक 320 कोरोना के मामले सामने आए हैं। 24 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 23 की लोगों की उपचार के दौरान सांस थम गई। इधर छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा राहत है। यहां 10 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें से 9 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए।