odissa : राज्य में लंबे समय के अंतराल के बाद मास्क पर लगे बैन की वापसी हुई है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि के चलते स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी सीडीएमओ और मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षकों को पत्र जारी किया।
भीड़भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
विभाग के मुताबिक, देश और ओडिशा में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क पहनना जरूरी हो गया है इसलिए ड्यूटी के दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मी मास्क पहनेंगे।
बैठकों में भाग लेने वाले अधिकारियों, नैदानिक/प्रयोगशाला और अन्य सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों, उच्च संक्रमण की संभावना वाले स्थानों पर जाने और घर के अंदर लोगों की भीड़ के दौरान मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
राज्य में कोरोना के 382 नए मामले दर्ज
उधर, राज्य में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 3,000 के पार पहुंच गई है। इस महीने लगातार 300 से अधिक दैनिक संक्रमण के कारण इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। ओडिशा देश में सक्रिय मामलों की संख्या में नौवें स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 393 नए मामले सामने आए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सुंदरगढ़ जिले में सबसे अधिक 165 मामले सामने आए हैं। इसके बाद संबलपुर में 71, कटक में 65, मयूरभंज में 28, बलांगीर में 21, खुर्दा में 27, अनुगुल में 2, बरगढ़ में 3, बलांगीर में 21, बौद्ध में 6, देवगढ़ में 3, जगतसिंहपुर में 4, जाजपुर में 1, झारसुगुडा में 1, कालाहांडी में 2, कंधमाल में 1, केन्द्रापड़ा में 1, कोरापुट में 3 मामले सामने आए हैं। उसी तरह से नवरंगपुर से 3, नयागढ़ से 3, नुआपाड़ा से 9, पुरी से 1, सोनपुर से 1 और सोनपुर से 9 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। कुल मरीजों की संख्या 3086 हो गई है। अन्य 276 मरीज ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे जिलों में संक्रमण सामान्य रूप से जारी है।