भिलाई । cg news :भिलाई स्टील प्लांट(BHILAI STEEL PLANT) में स्टील मेल्टिंग शॉप में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना(accident) में वहां काम कर रहे 4 मजदूर बुरी तरह झुलस गए। सूचना मिलते ही उन्हें मेडिकल(medical) पोस्ट पहुंचाया गया। उनकी हालत गंभीर होने से सभी को सेक्टर 9 अस्पताल(hospital) में भर्ती कराया गया। चारों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है
more : CG NEWS : BSP क्वार्टर में मिली सड़ी-गली लाश : मचा हड़कपं, जांच में जुटी पुलिस…Read
जानकारी के मुताबिक, दोपहर के वक्त स्टील मेल्टिंग शॉप में सभी मजदूर काम कर रहे थे। लगभग 3.30 बजे के करीब वहां कैपिटल रिपेयरिंग का काम चल रहा था। ठेका कर्मी पैनल (panel)में वेल्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां बड़ा विस्फोट हो गया। इससे काफी तेज आग अचानक निकली। आग इतनी तेज थी कि वहां काम करने वाले चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।
बीएसपी की फायर ब्रिगेड और बचाव दल वहां पहुंचा
आग में झुलसे सभी मजदूर मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी(maruti construction) के बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान अमित सिंह, राजू तांडी, रमेश मौर्य और रमेश पवार के रूप में हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही बीएसपी की फायर ब्रिगेड और बचाव दल वहां पहुंचा। आनन फानन में घायल मजदूरों को प्रारंभिक उपचार के लिए मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। यहां से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल(hospital) रेफर किया गया।