प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर के लिए भी जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज वर्षा हो सकती है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों भी रायपुर मौसम विभाग ने 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बारिश की चेतावनी जारी की थी। इसका असर भी प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम गर्मी के समय में बरसात का एहसास करा रहा है। दोपहर होते ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। तो वहीं कुछ जगहों पर तेज आंधी के साथ बिजली भी चमक रही है।