ICC Rankings : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। इस बीच ICC ने इस सप्ताह की आईसीसी रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया अब विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम नहीं रही। टीम इंडिया ने उसे पछाड़ नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है।
इन्हें भी पढ़ें : WTC Final : इस दिन खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला, ICC ने किया ऐलान
ICC Rankings : रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन, ऑस्ट्रेलिया नंबर दो पर
ICC की ओर से टीमों की नई रैंकिंग जारी कर दी है। टीम इंडिया ने 121 की रेटिंग के साथ टॉप पर है। टीम इंडिया के 3031 अंक हो गए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया से बहुत ज्यादा हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया को अब नंबर दो पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 116 है और उसके अंक 2679 हैं।
ICC Rankings : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत ज्यादा रेटिंग का फर्क नहीं है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तय करेगा कि इसके बाद विश्व की नंबर एक टीम कौन सी होगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल सात जून से खेला जाएगा जो 11 जून तक चलेगा, लेकिन अगर बारिश के कारण इसमें बाधा आई तो 12 जून की तारीख को रिजर्व के तौर पर रखा गया है।