CG Corona Breaking : आज दिनांक की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 4.69 प्रतिशत है।आज प्रदेश भर में हुए 4262 सैंपलों की जांच में 200 व्यक्ति कोरोनासंक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश में आज सुकमा से भ गरियाबंद से 2, कबीरधाम से 2, जांजगीर-चांपा से 2, बस्तर से 2, कोरबा से 2, सरगुजा से 2 बीजापुर से 3, बेमेतरा से 3, रायगढ़ से 3, दंतेवाड़ा से 4, नारायणपुर से 5, धमतरी से 6, सूरजपुर से 6 महासमुंद से 8, जशपुर से 9, बिलासपुर से 10, गौरेला- पेंड्रा मरवाही से 10, बालोद से 10, कांकेर से राजनांदगांव से 17, रायपुर से 18, बलौदाबाजार से 19, दुर्ग से 15, 19 कोरिया से 21 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या की वजह से अस्पतालों में मॉकड्रिल किया गया
कोरोना( corona) के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या की वजह से अस्पतालों में मॉकड्रिल किया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है। इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी किया जा चुका है।