रायपुर। कोरोना वायरस से दुनियाभर में हो रही मौतों को देखते हुए इसे राजधानी की सीमा से दूर रखने के लिए तरह-तरह के प्रयास हो रहे हैं। राजधानी रायपुर में लोग जहां सेनेटाइजर और माॅस्क के पीछे पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं, तो शासन-प्रशासन भी किसी तरह की कमी नहीं चाहती। इसी बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस को एक और ताले की चाबी मिली है, जिससे कोरोना वायरस को दूर भगाने का प्रयास किया जाएगा। खबर है कि रायपुर के कई इलाकों को ड्रोन सेनिटाइज करने के लिए पुलिस प्रशासन ने ड्रोन की मदद लेने का फैसला लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के किसान राहुल कुमार चावड़ा ने हालात को देखते हुए एक अलग तरह का ड्रोन बनाया, जो सेनिटाइजर का छिड़काव कर सकता है। अब पुलिस प्रशासन ने राजधानी रायपुर के कई इलाकों को ड्रोन से सेनिटाइज करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ लगातार कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर है। प्रदेश में अब तक 10 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9 को रिकवर कर घर भेज दिया गया है। वहीं, एक मरीज का उपचार अभी भी जारी है। उम्मीद की जा रही है, उन्हें भी जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।