शेयर बाजार( share market) में ट्रेडर्स के लिए हर दिन अच्छा मुनाफा कमाने का मौका रहता है. कंपनियों के नए फैसले, नए सेंटीमेंट्स या खबरों के दम हर दिन बाजार में किसी खास सेक्टर या कुछ शेयरों में तगड़ा एक्शन देखने को मिलता है. बाजार इंट्राडे ट्रेडिंग में रोज की तरह आज भी कुछ शेयरजोरदार तेजी दिखा सकते हैं।
Read more : Share Market : शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग, 61 हजारी हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 18 हजार के पार
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 242 अंक से अधिक की बढ़त में बंद हुआ। बुधवार को भारती एयरटेल (Bharti Airtel), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) बीएल कश्यप एंड संस (BL Kashyap and Sons), गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Godrej Consumer Products), मुकंद (Mukand) और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services) के शेयर निवेशकों की झोली भर सकते हैं।
किन शेयरों में रहेगा उतार-चढ़ाव
मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक नायका (Nykaa), एनटीपीसी (NTPC), इन्फोसिस (Infosys), धानी सर्विसेज (Dhani Services) और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में बुधवार को तेजी आ सकती है। दूसरी ओर बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills), जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences), श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance), राना शुगर्स (Rana Sugars) और सीएसबी बैंक के शेयरों में गिरावट आ सकती है।