गरियाबंद. कल जिला पुलिस की ई- 30 और CRPF कोबरा बटालियन के बीच करलाझर पहाड़ी के पास मूठभेड़ हुआ,मुठभेड़ में डिप्टी कमांडर नंदलाल उर्फ़ अमलु 40 वर्ष ढेर हो गया. जिसे आज गरियाबंद पुलिस ने कोविड हॉस्पिटल के समीप विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया है. गरियाबंद पुलिस ने और जिला प्रशासन और परिजन के सहयोग से बुधवार को मुठभेड़ में मारे गए डिप्टी कमांडर नक्सली का अंतिम संस्कार किया गया
जिला पुलिस और CRPF कोबरा बटालियन की टीम जुगाड़ थाना क्षेत्र के सर्चिंग पर निकली हुई थी. करलाझर पहाड़ी के पास दोनों पहले से नक्सली घात लगाकर बैठे थे. मूठ भेड़ के दौरान नक्सली अलग-अलग दिशा से अंधाधुंध गोलियां चला रहे थे.
एसपी अमित तुकाराम कांबले ने कल घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे यह मुठभेड़ हुई. पुलिस और कोबरा के आगे नक्सली ज्यादा देर टिक नहीं सके. मुठभेड़ में इंदागांव एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर नंदलाल 40 वर्ष ढेर हो गया. उसके हथियार समेत नक्सली ठिकाने से कई जरूरी सामान जब्त किए गए हैं.