रूस ने आरोप लगाया है कि उसके राष्ट्रपति ( president) पुतिन के घर पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमले की कोशिश की है। रूस ने कहा- पुतिन बिल्कुल सुरक्षित हैं और अपना काम कर रह रहे हैं।
Read more : BREAKING NEWS : स्कूल में 14 साल के छात्र ने की अंधाधुंध फायरिंग, आठ बच्चों समेत 9 लोगों की मौत
यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमिर जेलेंस्की के प्रवक्ता सर्गेई निकिफोरोव ने पुतिन पर हमले की कोशिश के बारे में कहा- हमें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्रेमलिन पर कोई कथित हमला किया गया है। हम सिर्फ अपने देश की हिफाजत कर रहे हैं, दूसरों पर हमले का कोई इरादा नहीं है।
वर्क शेड्यूल( work schdule) में कोई बदलाव नहीं किया गया
रूस ने कहा- पुतिन बिल्कुल सुरक्षित हैं और अपना काम कर रह रहे हैं। उनके वर्क शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रूस की तरफ से कहा गया- हम इसे आतंकी हमला मानते हैं। यह प्रेसिडेंट को जान से मारने की साजिश थी।
क्रेमलिन पर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात ड्रोन से हमले किए गए
पुतिन के पर्सनल मीडिया डिपार्टमेंट यानी प्रेसिडेंट प्रेस सर्विस के बयान के मुताबिक क्रेमलिन पर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात ड्रोन से हमले किए गए। इसमें राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुतिन( putin) पूरी तरह महफूज हैं और उनके वर्क शेड्यूल में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया।