छत्तीसगढ़ के लखनपुर में विकासखंड के ग्राम पंचायत गोरता में एक जंगली भालू खुलेआम घूमता दिखा।
Read more : CG Accident News : तेज़ रफ्तार का कहर: नशे में धुत कार सवार ने पैदल यात्री को मारी ठोकर, आरोपी गिरफ्तार
3 मई बुधवार यानी आज लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गोरता के ग्रामीण उजियार को भालू ने लगभग 3:00 हमला कर दिया ग्रामीण के द्वारा जानकारी दिया गया बैल चरा रहा था उस दौरान अचानक हमला कर दीया। उसके सीने और हाथ पैर में चोट आई है जिसके बाद ग्रामीण लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने पहुंचा।
भालू को पकड़ने में नहीं मिली सफलता
ग्रामीणों ने वन विभाग के पुलिसकर्मियों को सूचना दिए सूचना पाकर भालू को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार से लखनपुर वन कर्मियों को अभी तक भालू को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है लखनपुर नगर ने शाम 6:00 बजे है जिससे नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भालू को लेकर लोगों के मन में डर बना हुआ है।