जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करने निकले PHE (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) सचिव डॉ. एस. भारतीदासन का ऐसी गड़बड़ियों से सामना हुआ कि उन्होंने तत्काल असिस्टेंट इंजीनियर और सब इंजीनियर को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, कुछ वर्क ऑर्डर भी निरस्त कर दिया है.
PHE सचिव ने मुजगहन रेट्रोफिटिंग नलजल योजना के निरीक्षण के दौरान टंकी के आउटलेट पाइप में लीकेज होने की ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्य अभियंता को इसे 24 घंटे के भीतर रिपेयर करने के निर्देश दिए. गांव के अंदर कई घरेलू नल कनेक्शन में प्लास्टिक की टोंटी दिखी. अधिकांश स्थानों पर नल ही नहीं लगे थे, जिसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कार्यपालन अभियंता को दो दिन में अच्छी क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील की टोंटियां लगाकर ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सभी घरों में घरेलू कनेक्शन दिए जाने और पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति होने की जानकारी सरपंच ने दी
गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी घरों में घरेलू कनेक्शन दिए जाने और पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति होने की जानकारी सरपंच ने दी. यह भी बताया कि ग्रामीणों द्वारा 100 रुपए प्रति माह प्रति परिवार से जलकर नियमित रूप से प्राप्त हो रहा है. सरपंच ने बताया कि योजना से हर महीने 60 हजार का जल कर प्राप्त हो रहा है, जिससे योजना के संचालन संधारण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है. गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत समस्त कार्य पूर्ण होने के कारण ग्राम को हर घर जल प्रमाण पत्र दिए जाने की कार्यवाही करने हेतु कार्यपालन अभियंता को ग्राम पंचायत के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए गए