मोहला-मानपुर। CG NEWS : जिले की पुलिस ने एक लाख रुपए के एक इनामी नक्सली को 12 बोर बंदूक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए नक्सली के खिलाफ अलग-अलग थानों में लगभग 11 मामले पंजीबद्ध हैं। नक्सली के पास से बंदूक भी बरामद की गई है।
अंबागढ़ चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में कुछ नक्सली घात लगाए हुए हैं। सूचना के आधार पर मदन वाडा़ थाना प्रभारी के साथ जिला बल एवं डीआरजी की टीम सहपाल, कोडे़खुर्से, खुर्सेकला, बोरकन्हार क्षेत्र लिए रवाना हुई। इस दौरान पुलिस पार्टी को देख कर दो तीन अज्ञात व्यक्ति छुपते दिखाई दिए, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसने पुलिस को अपना नाम प्रेम गावडेँ उर्फ चेनू घावडे़ बताया। पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि गिरफ्त में आया आरोपी मदनवाडा़ थाना क्षेत्र के ग्राम सहपाल का निवासी है, जो मदनवाड़ा-कोड़ेखुर्से एलओएस का सक्रिय सदस्य है। जिस पर 1 लाख रूपये का इनाम है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक व्हाय अक्षय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ अलग-अलग स्थानों में विभिन्न धाराओं के तहत 11 अपराध दर्ज हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सली प्रेम गावडे़ मोहला- मानपुर -अंबागढ़ चौकी जिले में सक्रियता के साथ काम कर रहा था। गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर पुलिस ने एक 12 बोर का बंदूक और 4 नग कारतूस बरामद किया है। जिसके खिलाफ मदनवाडा़ पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।