दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आज दिल्ली के LG (उपराज्यपाल) वीके सक्सेना को एक और चिट्ठी लिखी है।
सुकेश ने दावा किया कि उसने फर्नीचर के फोटो वॉट्सएप और फेसटाइम चैट के जरिए दोनों लोगों को सेंड किए थे। इसके बाद उन्होंने फर्नीचर ( furniture)चुना। सुकेश ने यह दावा भी किया है कि उसने केजरीवाल के घर के रेनोवेशन के लिए पैसे भी दिए हैं। उसने कहा कि रेनोवेशन के लिए की गई खरीदारी की जांच की जानी चाहिए।
प्रोजेक्ट दिलाने का गिफ्ट चांदी की क्रॉकरी
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में यह दावा भी किया कि CM केजरीवाल के घर की सजावट के महंगे सामानों के लिए उसने लाखों रुपए का भुगतान किया था। चिट्ठी में कहा गया कि केजरीवाल फर्नीचर के अलावा अपने घर के लिए चांदी की क्रॉकरी चाहते थे। दक्षिण भारत के एक ज्वैलर ने 90 लाख रुपए की चांदी की क्रॉकरी उन्हें दी। इसे करोलबाग में एक प्रोजेक्ट दिलाने के गिफ्ट के तौर पर केजरीवाल को दिया गया था।
सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली ( delhi)के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी
7 अक्टूबर 2022 को ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी थी। इसमें आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर बड़ा दावा किया था। सुकेश ने कहा कि जेल में सुरक्षा और सहूलियत के नाम पर जैन ने 10 करोड़ रुपए वसूले थे।