शेयर बाजार में पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली थी। वैश्विक बाजारों से किसी मजबूत संकेत के अभाव और घरेलू स्तर पर एचडीएफसी एवं एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली होने से बीते शुक्रवार को दोनों मानक सूचकांकों में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी।
दूसरी तरफ टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, नेस्ले, आईटीसी और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई थी। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त लेकर बंद हुआ था। यूरोप के बाजारों दोपहर के सत्र में चढ़कर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही थी।
BLS International Services और IFB Industries में गिरावट आ सकती है
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) के मुताबिक, सोमवार को Brightcom Group, Tube Investment, AmaraRaja Batteries, Archean Chemicals Industries और Muthoot Finance में तेजी आ सकती है। वहीं दूसरी ओर DLF, CCL Products, ONGC, Adani Wilmar, BLS International Services और IFB Industries में गिरावट आ सकती है। बता दें कि एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है।