प्रियंका गांधी ने आज हैदराबाद के सरूरनगर स्टेडियम में युवा घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में सरकार आने पर सरकारी मदद से चलने वाली निजी कंपनियों में तेलंगाना के युवाओं को 75% आरक्षण मिलेगा। बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
राज्य में रोज 3 किसान आत्महत्या कर रहे
तेलंगाना (telangana)के ढाई लाख किसान पर डेढ़-डेढ़ लाख का कर्ज है। सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। 8 हजार किसानों ने 2014 के बाद से आत्महत्या की। रोज 3 किसान आत्महत्या करते हैं।KCR सरकार बनने से पहले कहते थे हर घर में रोजगार देंगे, क्या आपके घर में नौकरी मिली। बेरोजगार युवाओं(youth) को हर महीने 3000 रुपए भत्ता देने की बात कही थी, आपको भत्ता मिला क्या?
सरकारी नौकरियों के 2 लाख पद खाली
राज्य में 2 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली पड़े हैं। PPSC का पेपर लीक हो गया, कोई एक्शन लिया गया क्या? मौजूदा सरकार ने पिछले पांच साल में एक भी सरकारी विश्वविद्यालय नहीं बनाया। प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनाई है, लेकिन उसकी फीस गरीब परिवार नहीं दे सकता।शिक्षा का ही बजट कम कर दिया है। आपके बड़े-बड़े सपनों का क्या हुआ, जिसके लिए आपने नया प्रदेश बनाया था। सरकार ने आपके सपने तोड़े। अब आपको तय करना पड़ेगा। कुछ महीनों में तेलंगाना में चुनाव है।
राज्य में 2 लाख रिक्त पदों को सालभर के भीतर भरने का प्रयास करेंगे
हम राज्य में 2 लाख रिक्त पदों को सालभर के भीतर भरने का प्रयास करेंगे। तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की मांग के आंदोलन में शहीद हुए लोगों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। शहीदों के माता-पिता या उनकी पत्नी को 25 हजार रुपए की मासिक पेंशन दी जाएगी। पढ़ाई कर रही 18 साल से अधिक उम्र की लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter)दिया जाएगा। राज्य के हर जोन में स्किल डिवेलपमेंट केंद्र बनाए जाएंगे।