रायपुर। लॉकडाउन के बाद से ही पंडरी गुरुद्वारा से हर दिन 1200 पैकेट भोजन ,1 क्विंटल चावल ,50 किलो दाल जरूरतमंदों व् गरीबों को वितरित किया जा रहा है।इस सेवा कार्य को देखते हुए महापौर एजाज ढेबर और उनके एमआईसी सदस्यों ने गुरुद्वारा पहुंचकर भोजन व्यवस्था का जायज़ा लिया।
इस दौरान महापौर ने कहा कि लॉक डाउन के बाद से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर समाजसेवी संस्थाएं गरीबों व् ज़रूरतमंदों को खाना बाँटने का कार्य कर रही है ,इसमें छत्तीसगढ़ सिख़ संगठन के पदाधिकारी व् सदस्य अहम् भूमिका निभा रहे हैं।
इस गुरूद्वारे से जो भी खाना ऐसी बस्तियों में जाता है और वहां के रहवासियों को इस गुरूद्वारे के भोजन के पहुंचने का इंतज़ार रहता है। वे सेवा कार्यों के लिए गुरूद्वारे कमेटी के प्रधान समेत सभी लोगों को धन्यवाद् ज्ञापित करते हैं ,जो इस सेवा कार्य में लगे हुए हैं।इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ सिख़ संगठन के राशन वितरण समन्वयक गुरुचरण सिंह होरा भी मौजूद रहे ,उन्होंने भी गुरुद्वारे कमेटी के कार्यों को सराहा।
महापौर ढेबर ने पंडरी गुरूद्वारे में सिख़ समाज के सेवा कार्यों को सराहा ..
Leave a comment